Three former Chief Ministers Farooq Abdullah, Omar Abdullah and Mehbooba Mufti were also kept under eye after the decision to remove 370 in Jammu and Kashmir .. But Omar Abdullah and Farooq Abdullah were released. But former Chief Minister Mehbooba Mufti was not released. Following the release of Omar Abdullah, Mehbooba Mufti's Twitter handle has been tweeted. In which it was written that the Modi government is afraid of women.
जम्मू-कश्मीर में 370 हटाने के फैसले के बाद तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला , उमर अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ्ती को भी नजर बंद किया गया था.. लेकिन उमर अब्दुल्लाह और फारूख अब्दुला की रिहाई हो गई. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को रिहा नहीं किया गया. उमर अब्दुल्ला की रिहाई के बाद महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया कि मोदी सरकार महिलाओं से डरती है.
#MehboobaMufti #IltijaMufti #oneindiahindi